Monday, November 8, 2010


||पेंतीस||
धुआं-धुआं भोर
कोहरे में
अपना अस्तित्व ढूँढ़ती है
नमी कितनी भी/ओड़ ले कोहरा
एक दिन/सुलगती हुई आग
लपटों में बदलेगी जरूर

धुआं-धुआं भोर
उस दिन का/ इंतजार करती है

||छत्तीस||
मेरी आँख का नम होना
तुम्हारी आँख में
साफ चमकता है
पर/तुम्हारी आँख
नम नहीं हो पाती
मैं जानता हूँ-
इससे बड़ी मजबूरी
और नहीं हो सकती

||सेंतीस||
चल मेरे घोड़े
फिर वहीं चलें
खाक हुए जंगल में
कहीं/ढूंढे तनिक सी
हरी-हरी दूब
या फिर/ बन जा तू ऊँट
और ढूंढें रेगिस्तान में
कहीं कोई पानी की बूंद!

||अड़तीस||
तारीख़- वही
और/लौट आई
महीने के साथ

मेरा विश्वास
टूट गया/फिर
एक बार!

Sunday, September 26, 2010




||
एकतीस||

जितना
उन्होंने लिखा-
वह तोड़ती पत्थर
उतना और
तुम बन गये/ पत्थर
वह/ आज भी
है तोड़ती पत्थर!

||बत्तीस||
माँगा हमने / सुबह
चुल्लू भर पानी

दोपहर को / वादा मिला
एक प्याला अमृत का

पिलाया गया
घड़ा भर जहर/ शाम को

||तेतीस||
आओ देखें
कैसे कुचला जा रहा है
मुक्त गगन में उड़ने वाले
कबूतरों को

और / कि-
ये कबूतर / कभी
मुक्त गगन में उड़े भी थे?

||चोंतीस||
काजल की कोठरी में
बहुत से सयाने गये
और जब निकले
सभी स्वच्छ-निर्मल थे
बस- कुछ आँखों से
कुछ कानों से/ और कुछ
जुबानों से विहीन थे

Saturday, August 7, 2010

|| उनतीस||

एक मंहगाई बढ़ाता है
दूसरा आन्दोलन करवाता है
इन दोनों की मार झेलने वालों को
जिस तीसरे से उम्मीद है
वह/ हर बार
दुम समेटकर
बिल में छुप जाता है

||तीस||

वह / जिसका टकों से रिश्ता है
हर 'जैसे -तैसे ' की औकात को
कुछ टकों में आंक देता है
बात जब टकों की औकात की आती है
आँखें तरेरकर
हलके से खांस देता है

Friday, July 30, 2010

||सत्ताईस||

उड़ जाते हैं
बारूद के विस्फोट-भर से
कुछ पहाड़ वैसे होते हैं
नहीं उड़ते
दिल के विस्फोट से भी
कुछ पहाड़ ऐसे होते हैं

||अट्ठाईस||

प्रभु !
आपने एक समुद्र-मंथन से निकला
विष पिया था
देवताओं की प्रार्थना पर
आपको नीलकंठ कहते हैं
जो रोज
कितने ही समुद्र-मंथनों से निकला
विष पीता है
बिना किसी प्रार्थना के
उसको क्या कहते हैं ?

Thursday, July 22, 2010

||पच्चीस||

तेरी तस्वीर में
हर रंग भरकर देखा है
ये बिलकुल नहीं बदलती है
कौन सी आभा की
रेखाओं से बनी है
कि हर क्षण
सिर्फ अपना-सा दमकती है

||छब्बीस||

तुम्हारी तस्वीर में
तुम्हारी रंगत देखकर
झूम जाता हूँ
और तुम्हारी खुशबुओं में
डूब जाता हूँ
पर तुम पास होते हो / तो
तुम्हारी रंगत और खुशबू - दोनों को
भूल जाता हूँ
मैं इस कदर
तुममें डूब जाता हूँ

Thursday, July 15, 2010

||तेईस||

भीगी पलकों के नीचे
उभरा एक बिम्ब
उभरकर / ठहरा तनिक
फिर हो गया जैसे गुम
खुदा की तूलिका ने खींच दिया--
अनंत तक
और वही शून्य !

||चौबीस||

छू नहीं पाई
गहराई
तो / जीनी पड़ी हमें
सागर पार
भरपूर तन्हाई
कितनी भयंकर है , आह!
काला पानी की सजा

||इक्कीस||
खुदा रे !
तेरी खुदाई
तू ही जाने
मुझे तो /बस
इतना बता दे
बन्दे की
जिंदगी के माने
समझा दे !

||बाईस||

आग का दरिया
नंगे पांव / पार करने के बाद
जो बिम्ब उभरा था
उसका अर्थ / जैसे
मेरे यथार्थ में मिल गया है
एक क्षण के लिए / वातावरण
चन्दन की शीतलता से भर गया है

Thursday, May 27, 2010

क्षणिकाएं / डॉ0 उमेश महादोषी

//सत्रह//

बहुत उड़ लिए
आकाश में
पक्षी प्यारे!
अब उतरो धरती पर
सूंघो/ तुम भी
लहू की गंध
देखो / बने
बारूद के तारे

//अठारह //

लाल अक्षरों में
अब / हमें
रोपना ही होगा
पर्णहरित
अन्यथा / शब्द सारे
राख हो जायेंगे
और भाषा मर जाएगी


//उन्नीस//

तुम्हारी ओरसे / आज
मैं लड़ रहा हूँ, इतिदेव!
तारीखों को
गवाह बनने दो

कल मेरी ओर से
कौन लड़ेगा ?
उत्तर दो !


//बीस //

कुछ हारी, कुछ जीती
लग गई है होड़
बाजियों में
बिक गया है
वतन मेरा

दलालियों में




Sunday, May 16, 2010

क्षणिकाएं/ डॉ उमेश महादोषी

//तेरह//

आकाश को उतार कर
जिस्म से
मैं धरती होना चाहता हूँ
हे प्रतीक !
हटो अब
अपनी जगह
मैं स्वयं लेना चाहता हूँ.

//चौदह//

जितने तीर / तुम्हारे तरकश में थे
तुमने चला लिए
हमारी देह मगर खाली रही
घाओं के लिए
अब तुम सम्हालो देह अपनी
कुछ तीर हमारे पास भी हैं
देखना है / वक़्त
कौन सा इतिहास रचता है.

//पंद्रह//

उनके कान पर
जूं रेंगता तो है
पर जा छुपता है/ बालों में तुरंत
जरूरी है
हम खड़े हों पहले
उनके बालों के खिलाफ!


//सोलह//

कब तलक
अट्ठास करोगे
कान मूंदकर

हड्डियाँ
क्रांति का
शंख होती हैं.

Wednesday, May 5, 2010

क्षणिकाएं/ डॉ० उमेश महादोषी

//नौ //

खुदा! लगने लगा है
तेरी चापों से / बेहद डर
मत आया कर / अब
तू मेरे घर
रिसने दे मुझे
बनकर स्याही / मेरी कलम से
तेरी तूलिका से / छिटक गया है
मेरा मन!

//दस//

तालाब की मछली को
बार-बार पकड़ना चाहा
पर/ पकड़ नहीं आई

हर बार
पेड़ पर बैठी चिड़िया
मेरे कान में चहचहाई

//ग्यारह//
कलम की छोटी-सी कोख से
पैदा हुआ / इतना बड़ा मैं
लोगों ने
कलम का दर्द ही समझा
और मैं
रिसता रहा / स्याही बनकर
अच्छर-अच्छर ......!

// बारह //
गोबर में
छिपा है- खुदा
खाद के रास्ते
पौधों तक पहुंचता है
बदलकर अन्न में
मिटाता है- छुधा










Friday, March 5, 2010


क्षणिकाएं / उमेश महादोषी



//पांच //
जब कभी/ मैंने

किसी पत्ते पर बैठकर

कोई नदी पार की है

मेरा वजन बढ गया है

और पत्ता/ मेरे लिए

नाव बन गया है

//छ://

दूर तक/ देखता रहा

बहती नदी को

पानी भी

आकाश नज़र आया

वह/ उठा और चला गया

नदी किनारे/ फिर

कभी नहीं आया

//सात //
गंगू की आँख में

सरसों उगी

और मस्तक में

कोल्हू चला

पर/ लटकाकर उल्टा

उसके भाग्य को छत से

तेल सारा

राजा भोज पी गया

//आठ//

सेंजना में डूबती है गाय

हाय! कोई न बचाय

तू भी देख ले

ओ बे नियंता !

तेरी हाय हाय हाय !!!

****

Saturday, February 27, 2010

चार क्षणिकाएँ/ उमेश महादोषी


॥एक॥
मेरे हाथों की लकीरें
ब्लेड से छील देते हो
बार-बार
पर/खून की जिस बूँद से
बनती हैं हजारों-हजार लकीरें
तुम किस चीज़ से काटोगे
उस बूँद के टुकड़े!

॥दो॥
क्या खूब कहानी है
इस सिंघासन की
इस पर बैठने वाला/ हर राजा
हमारी/मुक्ति की
बात करता है
और/ इसके पाये
रखे रहते हैं--
हमारे सीनों पर

॥तीन॥
अम्मा की साँस में
समा गया है--
चूल्हे का धुआँ
खटिया पै पड़ी-पड़ी
वह/नर्क-सा भोगती हैं
क्या करें!
डॉक्टर जानता है/बस
टी बी और दमा

॥चार॥
झोटा रे झोटा
सुन भैंस के ढोटा
उनके भरे गुदाम/ लेकिन
तेरा अपना खाली कुठला

थोड़ी-सी अकल काम ले
अब तो मेरे भाई!
पकी फसल की मेंढ़ों पर
सींग उठाकर डट जा
****